12th Ke Baad Career Option: 12वीं के बाद आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

12th Ke Baad Career Option: 12वीं कक्षा पास करने के साथ ही विद्यार्थी अपने भविष्य के बारे में सोचने लगता है। बारहवीं कक्षा के बाद वह ऐसी पढ़ाई करना चाहता है जिससे उसका केरियर सेट हो जाए। किसी भी गलत कोर्स के चुनाव अथवा गलत कैरियर की शुरुआत से आपकी पूरी जिंदगी खराब हो सकती है। ऐसे में आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो आपको सही सलाह दे सके। ज्यादातर लोग इसका जवाब इंटरनेट पर ढूंढने की कोशिश करते हैं। हम भी आज आपके लिए एक गाइड लेकर आए हैं जिसमें 12th के बाद स्टूडेंट्स क्या करें उनके पास क्या-क्या कैरियर ऑप्शन है आदि के बारे में हम जानेंगे। इसके लिए आपको इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहना है।

12th Ke Baad Career Option: 12वीं के बाद आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

वर्तमान समय की बात करें तो स्टूडेंट जब 12वीं पास करते हैं तो उनके पास बहुत सारे कैरियर ऑप्शन होते हैं। ऐसे में वह भ्रमित हो जाते हैं कि कौन सा कैरियर ऑप्शन उनके लिए सही है? उनको डिसीजन लेने में परेशानी होने लगती है जिसकी वजह से वह चिंतित रहने लगते हैं। आपकी भी मन में ऐसे कई प्रकार के सवाल होंगे और आप 12th के बाद क्या करें इसके लेकर कंफ्यूज रहते होंगे। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आपको हमारे साथ इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है।

12th Ke Baad Career Option

10वीं की परीक्षा पास करने के बाद में स्टूडेंट्स अपनी रुचि के हिसाब से 11वीं और 12वीं कक्षा में सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं। आपको भी उसी सब्जेक्ट का चुनाव करना है जिसे आप बहुत ही अच्छे से पढ़ सकते हैं। जब आप 12वीं पास हो जाते हैं तो सबसे पहले हमें अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना होता है। आप अपनी रुचि के हिसाब से BA, BSC, BCOM, BCA, BBA कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

12वीं कक्षा पास करने के बाद में आपका ग्रेजुएशन करना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आपको जॉब ढूँढने में बहुत मुश्किल होने वाली है। लेकिन ग्रेजुएशन करने के बाद भी आपको जॉब मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। अगर आपके अंदर कुछ अच्छे-अच्छे स्किल्स होते हैं तो आपको अच्छी जॉब मिल जाती है। कुछ स्किल्स ऐसे होते हैं जिनकी वजह से आप लाखों रुपए महीने की कमाई भी मार्केट में कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही स्किल्स और कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

12th के बाद बने Chartered Accountant

अगर आपका अकाउंट अथवा फाइनेंस के क्षेत्र में रुचि है तो आज Chartered Accountant Course कर सकते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट भारत में तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है। अगर आप Chartered Accountant बनते हैं और आपकी अपने सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है तो आप बहुत ही जल्द इसमें तरक्की कर सकते हैं। शुरुआत में आपको इसमें बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ती है लेकिन आप पूरी लगन से लगे रहते हैं तो अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर किसी भी कंपनी अथवा सरकारी फर्म में लाखों रुपए महीने की सैलरी पा सकते हैं।

12th के बाद बने Marketing Professionals

भारत के अंदर बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसकी वजह से बहुत सारी कंपनियां रोजाना खुलती है। प्रत्येक कंपनी को अपनी मार्केटिंग करने के लिए एक मार्केटिंग प्रोफेशनल की जरूरत होती है। इस स्किल की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है, अगर आपने 12वीं कक्षा के बाद BBA, MBA किया हुआ है तो आप एक अच्छे मार्केटिंग प्रोफेशनल बन सकते हैं। आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के इस कोर्स को 3 साल में पूरा कर सकते हैं और इसे पूरा करने के बाद आपको अच्छे-अच्छे जॉब विकल्प मिलेंगे। जिसकी वजह से आप लाखों रुपए महीने की कमाई भी आसानी से कर पाएंगे।

12वीं के बाद बनी Medical Professional

मेडिकल लाइन एक बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है और आने वाले समय में जिस प्रकार से बीमारियां बढ़ रही है यह सेक्टर हमेशा ही डिमांड में रहेगा। अगर आपकी मेडिकल लाइन में थोड़ी भी रूचि होती है तो इसमें इनकम की कोई लिमिट नहीं है। आप छोटे डिग्री लेकर भी लाखों रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप MBBS Degree करें अथवा कोई बड़ा प्रोफेशनल कोर्स ही करें। आप कुछ महीने का डिप्लोमा कोर्स करके भी मेडिकल लाइन में अच्छा केरियर सेट कर सकते हैं।

12th के बाद बने Lawyer

भारत की सभी अदालतों में लाखों की संख्या में केस पेंडिंग है क्योंकि वकीलों की बहुत ज्यादा कमी है। अगर आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद में वकील बन जाते हैं तो यह बहुत ही अच्छा विकल्प है। वकील की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। इनका नेटवर्क जितना ज्यादा स्ट्रांग होता है इनकी उतनी ही ज्यादा कमाई होती है। जैसे-जैसे आपकी जान-पहचान बढ़ती जाती है आपको बहुत ज्यादा केस मिलने लगते हैं।

अगर आप 12वीं कक्षा के बाद में LLB Honors Course करते हैं तो यह 5 साल का कोर्स रहता है। उसे पूरा करने के लिए आपको ग्रेजुएशन की भी आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद में इस कोर्स को करते हैं तो यह सिर्फ 3 साल का होता है।

12वीं के बाद Merchant Navy Career

अगर आपको बहुत ज्यादा घूमने-फिरने का शौक है तो मर्चेंट नेवी भी आपके लिए एक बहुत अच्छी नौकरी साबित हो सकती है। आपको इस नौकरी को पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती हैं। इंडियन नेवी में समय-समय पर कई प्रकार की जॉब वैकेंसी निकलती रहती है। जब भी कोई वैकेंसी निकली आपको इसमें आवेदन कर देना है और इसके परीक्षा के लिए जमकर मेहनत करना है। अगर आपका इस मौके पर सिलेक्शन हो जाता है तो आपको अच्छी सैलरी और पैकेज मिलने के साथ हैं आपको देश दुनिया घूमने का मौका मिलता है।

12वीं के बाद Engineering Career

12वीं कक्षा के बाद में इंजीनियरिंग की पढाई की जा सकती हैं। एक इंजीनियर किसी भी देश के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। टेक्निकल डेवलपमेंट की बात करें तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एप्प डेवलपर, वेब डेवलपर पर बहुत ही अच्छी जॉब करते हैं और जरूरत पड़ने पर इनकी कमाई लाखों रुपए महीना के भी भूल जाते हैं।

किसी भी देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इनमें से कोई सी भी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं और अपना केरियर सेट कर सकते हैं।

12वीं के बाद Civil Services Prepration

अगर आप देश के किसी प्रतिष्ठित पोस्ट पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आप UPSC Exam की तैयारी कर सकते हैं। यूपीएससी एग्जाम पास करने के बाद आप एक IAS, IPS, PCS अधिकारी बन सकते हैं। आईएएस का पद भारत में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है लेकिन इसके बहुत कम पद होते हैं और इसकी बहुत कड़ी मेहनत से तैयारी करनी होती है। 12वीं पास करने के बाद में आप यूपीएससी की तैयारी शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसका कोर्स बहुत लंबा होता है। जिसकी वजह से इसकी तैयारी करने में भी समय लगता है। लेकिन इसके लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है।

12the के बाद Computer Courses

अगर आपके पास फाइनेंसियल प्रॉब्लम है तो आप कंप्यूटर कोर्स करके भी अपना कैरियर सेट कर सकते हैं। 12वीं पास करने के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ ही आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर कोर्स, डाटा साइंस कोर्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कोर्स, वेबसाइट डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग डेवलपमेंट कोर्स करके अपना कैरियर सेट कर सकते हैं।

यह सभी कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो अपने रूचि के अनुसार 1 से 2 साल में इनको पूरा कर सकते हैं। आप इनमें से कोई सा भी कोर्स करके कंप्यूटर के क्षेत्र में आसानी से अच्छा करियर बना सकते हैं। शुरुआत में भले ही सैलरी आपको कम मिलती है लेकिन एक्सपीरियंस कम होने के साथ ही आपकी सैलरी लाखों रुपए महीना तक जा सकती है।

सारांश

मैंने आज आपको जानकारी दी है कि 12th Ke Baad Career Option क्या-क्या आपके लिए है। उम्मीद करते हैं कि हमारी द्वारा दी कि इस जानकारी से आपकी काफी मदद होगी और आपको अपने कैरियर से संबंधित किसी भी प्रकार का निर्णय लेने में आसानी होगी। अगर आप इसी प्रकार की इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Read Also –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top