BOB Supervisor Recruitment 2024: बिना परीक्षा के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नौकरी पाने का मौका, मिलेगी 15000 रूपये की सैलरी

BOB Supervisor Recruitment 2024: बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है। इसके अनुसार विभिन्न जिलों में सुपरवाइजर के पदों पर खाली पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन जारी करके ऑफलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें जिलेवार भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन मॉड से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में नीचे हम आपके बैंक ऑफ़ बड़ोदा सुपरवाइजर भर्ती की संपूर्ण जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाएंगे। नीचे इस भर्ती की पोस्ट डिटेल, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जा रही है।

BOB Supervisor Recruitment Notification 2024

बैंक ऑफ़ बरोदा सुपरवाइजर भर्ती के पदों पर कुल 64 वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2024 रखी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2024 को शुरू हो रही है। यह भर्ती कांट्रैक्ट बेसिस पर रहने वाली है जिसमें सेलेक्ट करके उम्मीदवारों के साथ में बैंक ऑफ़ बड़ोदा 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट करने वाला है। इसके लिए किसी भी प्रकार की भर्ती परीक्षा थे अभ्यर्थियों को नहीं गुजरना होगा। आपकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन योग्यता और अनुभव के आधार पर ही आपका सिलेक्शन किया जाएगा।

BOB Supervisor Bharti Post Details

बैंक ऑफ़ बड़ौदा बीसी सुपरवाइजर के पदों पर कुल 64 वैकेंसी निकाली गई है। देश भर के अलग-अलग जिलों में निकल गई इस वैकेंसी में नीचे आपको टेबल दी जा रही है, जिसमें किस जिले में कितनी वैकेंसी है उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

LocationNo. Of Post
Sirsa01
New Delhi15
Ranchi04
Bikaner/Nagaur/Hanumangarh/ Sriganganagar02
Gwalior07
Gangapur01
Karnal02
Baroda District01
Chhota Udepur District02
Narmada District01
Shahpura District01
Ernakulam01
Bhilwara & Chittorgarh05
Banswara & Dungarpur04
Mehsana04
Jodhpur & Barmer03
Indore07
Ajmer Kekri/ Beawar02
Modasa/Arvalli01

BOB Supervisor Vacancy Last Date

इस भर्ती के अंतर्गत सुपरवाइजर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई जिसमें अलग-अलग राज्य और जिलों के अनुसार वैकेंसी के अंतिम तिथि भी अलग-अलग रखी गई है। अलग-अलग राज्यों के अनुसार अंतिम तिथि 14 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर के बीच में है नीचे हम आपको इसकी पूरी लिस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं।

LocationLast Date
Modasa/Arvalli14 Sep 2024
Sirsa15 Sep 2024
New Delhi15 Sep 2024
Ranchi17 Sep 2024
Bikaner,Nagaur, Hanumangarh & Sriganganagar20 Sep 2024
Gwalior20 Sep 2024
Gangapur23 Sep 2024
Karnal25 Sep 2024
Baroda , Chhota Udepur & Narmada District26 Sep 2024
Shahpura District30 Sep 2024
Ernakulam30 Sep 2024
Bhilwara & Chittorgarh30 Sep 2024
Banswara And Dungarpur30 Sep 2024
Mehsana30 Sep 2024
Jodhpur & Barmer06 Oct 2024
Indore05 Oct 2024
Ajmer, Kekri, Beawar District30 Sep 2024

BOB Supervisor Qualification and Age Limit

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। बैंक ऑफ़ बड़ोदा सुपरवाइजर भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कंप्यूटर, इंटरनेट, ईमेल, एमएस ऑफिस जैसी चीजों का ज्ञान होना जरूरी है।

इस भर्ती में एज लिमिट की बात करें तो मिनिमम एज लिमिट 21 वर्ष रखी गई है। अधिकतम 45 वर्ष तक के उम्मीदवार सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को विशेष छूट का प्रावधान किया गया है।

BOB Supervisor Application Fees

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की इस वैकेंसी के अंतर्गत महिला और पुरुष समान रूप से ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन फीस नहीं मांगी जा रही है आप बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Bank of Baroda Bharti Salary

बैंक ऑफ़ बड़ोदा सुपरवाइजर भर्ती के लिए सिलेक्टेड उम्मीदवारों को ₹10000 से लेकर ₹15000 तक की हर महीने सैलरी मिलेगी।

Selection Process

  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Test

BOB Bharti Documents

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाणपत्र 
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

BOB Supervisor Recruitment Apply Process 2024

बैंक ऑफ़ बड़ोदा सुपरवाइजर भर्ती के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किए जाएंगे जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है उसे फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा सुपरवाइजर भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है, जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल के अंत में मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म का A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लेना है और इसमें पूछी गई सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आपको दर्ज कर देनी है।
  • उसके बाद आपको सही स्थान पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपका कर सिग्नेचर कर देना है और सेल्फ अटेस्टेड करके सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर देना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म दस्तावेजों के साथ एक लिफाफे में बंद कर देना है और लिफाफे के ऊपर Application for the Post Of BC Supervisor Supervisor on Contractual Basis जरूर लिखें।
  • इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपने जिले के दिए गए पते पर भेज देना है।

Important Links 

BOB Supervisor NotificationForm PDF
LocationNotification & Form
Modasa/ArvalliClick Here
SirsaClick Here
New DelhiClick Here
RanchiClick Here
Bikaner,Nagaur, Hanumangarh & Sriganganagar Click Here
GwaliorClick Here
GangapurClick Here
KarnalClick Here
Baroda , Chhota Udepur & Narmada District Click Here
Shahpura District Click Here
ErnakulamClick Here
Bhilwara & Chittorgarh Click Here
Banswara And Dungarpur Click Here
MehsanaClick Here
Jodhpur & BarmerClick Here
IndoreClick Here
Ajmer, Kekri, Beawar Click Here

Read Also –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top