MSME Loan Yojana: बिना किसी गारंटी के सरकार देगी 1 करोड़ का लोन, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा यह लाभ

MSME Loan Yojana: पैसों की आवश्यकता हमें किसी भी काम के लिए अचानक पड़ सकती है। सामान्य खर्चे तो हम अपनी देने कमाई से पूरा कर लेते हैं लेकिन कुछ विशेष खर्च होते हैं, जिनमें ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है। आप उसके लिए चाहे तो माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज लोन ले सकते हैं। सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह लोन आप बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आपको बहुत कम ब्याज देना होता है और इस लोन की राशि का उपयोग आप अपने बिजनेस के लिए कर सकते हैं।

MSME Loan Yojana: बिना किसी गारंटी के सरकार देगी 1 करोड़ का लोन, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा यह लाभ

अगर आप एक बिजनेस करते हैं तो आप इस लोन को आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी कागजात और शर्तें आपको पूरी करनी होती है। जिसकी जानकारी नीचे आर्टिकल में आपको विस्तार से मिल जाएगी।

MSME Loan Yojana क्या है?

बिजनेस करने के दौरान कई प्रकार के उतार चढ़ाव आते हैं और हमें वर्किंग कैपिटल की भी आवश्यकता होती है। बिजनेस के अंदर कैश फ्लो और मैनेजमेंट को बढ़ाने के लिए सरकार माइक्रो एंड स्मॉल मीडियम एंटरप्राइज लोन उपलब्ध करवाती है, जिसे हम एमएसएमई लोन के नाम से जानते हैं। सरकार की चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार की लोन राशि आपको उपलब्ध करवाई जाती है, जिसका उपयोग आप अपने बिजनेस को स्टेबल बनाने के लिए कर सकते हैं।

MSME लोन के उद्देश्य

कोई भी व्यक्ति जो अपना बिजनेस करता है कोई उद्योग धंधा करता है तो उसके बिजनेस को स्थिरता प्रदान करने के लिए MSME लोन प्रदान किया जाता है। बिना किसी गारंटी के यह लोन बिजनेस करने वालों को दे दिया जाता है, जिसके लिए सरकार बहुत ही कम ब्याज दर लेती है और लोन के इस राशि को आप आसान मासिक किस्तों में वापस बैंक को लौटा सकते हैं।

वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करना हो अथवा बिजनेस को बढ़ाना हो कैश फ्लो मैनेजमेंट अथवा न्यू इक्विपमेंट अथवा मशीनरी खरीदने के लिए पैसे की जरूरत हो सभी कुछ इस लोन के माध्यम से आप पूरा कर सकते हैं। कच्चा माल खरीदना हो, वाहन खरीदना हो, इक्विपमेंट खरीदना हो, इन्वेंटरी स्टॉक करना हो किराए का भुगतान करना हो, वेतन देना हो इन सभी के लिए यह लोन उपयोगी है।

MSME Loan की जरुरी शर्तें

  • कोई भी व्यक्ति जो इस लोन के लिए आवेदन करना चाहता है, उसका भारतीय निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत मिनिमम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 70 वर्ष की उम्र तक के नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो बिजनेस करते हैं, नौकरी पेशा है, प्रोफेशनल काम करते हैं, एससी, एसटी, ओबीसी केटेगरी से आते हैं। किसी भी रिटेल मैन्युफैक्चरिंग अथवा सर्विस सेक्टर के बिजनेस से जुड़े हुए हैं, वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत पब्लिक अथवा प्राइवेट सेक्टर की लिमिटेड कंपनी, सोल प्रोपराइटरशिप पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप कंपनी आदि लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कोई भी कंपनी जो लोन के लिए आवेदन करती है उसका बैंक स्टेटमेंट अच्छा होना चाहिए, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी अच्छी होनी चाहिए, साथ ही उसके पिछला पेमेंट का रिकॉर्ड अच्छा होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 है उससे ज्यादा होना जरूरी है।
  • आपका किसी भी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।

बिना गारंटी के कैसे मिलता है लोन

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा यह लोन योजना बिजनेस की वर्किंग कैपिटल से संबंधित जरूरत को पूरा करने के लिए चलाई जाती है। यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जो आपको एक तरीके से उधार पैसा दिया जाता है। इसके लिए आपको किसी भी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है। यह आपको बहुत ही कम ब्याज पर लोन मिल जाता है जिसका आसान मासिक किस्तों में आप भुगतान कर सकते हैं। सामान्य तौर पर इस प्रकार का लोन कम समय के लिए मिलता है और 12 महीने के अंदर आपको इसे पूरा चुकाना होता है।

MSME Loan Yojana में आवेदन 

इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक की ब्रांच में विजिट करना होगा वहां पर जाकर आपको एमएसएमई लोन योजना के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म बैंक में उपलब्ध करवा दिया जाएगा जिसको भरकर आपको सभी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करवा देना है। दी गई जानकारी सही पाए जाने पर बैंक लोन की राशि आपकी बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top