Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024: स्किल ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8,000 रुपए भी, बेरोजगारों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024: भारत में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा लगातार कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इन योजनाओं के तहत जहाँ कई राज्य सरकारें बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं। वहीँ, केंद्र सरकार कोशिश कर रही हैं कि बेरोजगार युवाओं को सही स्किल सिखाकर अधिक से अधिक लोगों को काम दिलवाया जा सके।

इसी मकसद के साथ Pradhan Mantri Kaushal Yojana की शुरुआत की गयी हैं। Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) के द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत शिक्षित युवाओं की स्किल ट्रेनिंग पर फोकस किया जाएगा। इसके तहत 40 से अधिक क्षेत्रों में काम करने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी और इस ट्रेनिंग के दौरान 8,000 रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जायेगी। आइये जानते हैं कि आप कौशल विकास योजना के तहत किस प्रकार आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की संक्षिप्त में जानकारी | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024

Name of SchemePradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2024
Started ByCentral Goverment
BeneficiaryUnemployed Youngsters of India
BenefitSkill Training and 8,000 Rs. Stipend
Mode of ApplyOnline and Offline
Official Website  Click Here

क्या हैं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | What is Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana?

MSDE द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को ऐसे स्किल सिखाये जाते हैं, जिन्हें सीखकर वह एक अच्छी जॉब पाने के काबिल बन सके। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाता हैं कि मार्केट में किस प्रकार के स्किल की इस समय ज्यादा डिमांड हैं। ऐसी स्किल सीखने से बेरोजगारों के काम पाने के मौके कई गुना बढ़ जाते हैं। इस योजना के तीन चरण पूर्ण हो चुके हैं, जिसका फायदा लाखों बेरोजगारों ने उठाया हैं, और इस समय इसका चौथा चरण चल रहा हैं।

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी में लाखों रुपए देगी सरकार, सिर्फ जमा करवाएं 250 रुपए प्रतिवर्ष

योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को स्किल इंडिया प्लेटफार्म के जरिये 40 से अधिक क्षेत्रों के बारे में ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जायेगी। इस योजना की खास बात यह हैं कि इसमें ऐसे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जो सिर्फ कक्षा 10 अथवा 12 तक पढ़ें और बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके हैं। ट्रेनिंग के बाद सभी अभ्यर्थियों को एक परीक्षा देनी होगी, जिसमे पास होने के बाद सभी को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट की मदद से आप आसानी से निजी क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर पायेंगे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ | Benefits of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले बेरोजगारों युवाओं को स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर के जरिये इस समय डिमांड में चल रही स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती हैं।
  • सरकार की तरफ से हर जिले में एक या एक से अधिक स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं, जिनमे मिलने वाली ट्रेनिंग एकदम मुफ्त होती हैं।
  • योजना के तहत 40 से अधिक क्षेत्रों की ट्रेनिंग आवेदनकर्ताओं को दी जाती हैं, ताकि आप अपने पसंद के क्षेत्र का चुनाव कर अपनी पसंद का काम कर सके।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने और ट्रेनिंग लेने वाले सभी लोगों को सरकार की तरफ से 8,000 रुपए की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही हैं।
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद होने वाली परीक्षा में पास होने वाले लोगों को एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता हैं, जिससे भविष्य में उन्हें आसानी से जॉब मिल सके।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए सभी आवश्यक पात्रता | Eligibility for Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

  • इस योजना में कक्षा 10 अथवा 12 या उससे अधिक की पढ़ाई कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में सिर्फ वही युवा आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में बेरोजगार हैं।
  • ऐसे लोग जो पढ़ाई को छोड़ चुके हैं, और अब कोई नयी स्किल सीखकर एक नयी नौकरी की तलाश करना चाहते हैं, वह भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए कैसे करे आवेदन | How to apply for Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अब तक 3 चरण पूर्ण हो चुके हैं, जिनमे लाखों लोगों ने इसका फायदा उठाया हैं। इस समय इस योजना का चौथा चरण चल रहा हैं, जिसमे आवेदन की अंतिम तारिख 15 जुलाई राखी गयी हैं। अतः अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो 15 जुलाई 2024 से पूर्व ही कर लेंवे।

  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana में आवेदन हेतु सरकार द्वारा एक आधिकारिक पोर्टल की शुरुआत की गयी थी जिसे आप Click Here पर क्लिक करके एक्सेस कर सकते हैं।
  • यहाँ आपको एक कैंडिडेट के तौर पर रजिस्टर करने का विकल्प प्राप्त होगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना हैं।
  • अब आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा, जहाँ आपको सभी आवश्यक जानकारी भरकर इसे सबमिट कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड ईमेल अकाउंट कन्फर्मेशन प्राप्त होगी।
  • अब आप अपने द्वारा बनाए गए अकाउंट को लॉग इन कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको नजदीकी स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर में संपर्क करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज | Documents for Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana में आवेदन करने हेतु आपके पास आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड के रूप में एक पहचान पत्र होना चाहिए।
  • इसके बाद कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 के शैक्षणिक दस्तावेज जैसे मार्कशीट आपके पास उपलब्ध होनी चाहिए।
  • योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता को प्राप्त करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदन के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।

सारांश

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को ऐसे स्किल सिखाना हैं, जिनकी वर्तमान में डिमांड ज्यादा हैं। इसके लिए देशभर में हर शहर में स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर्स की शुरुआत भी की गयी हैं, जहाँ सभी को 40 से अधिक क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान की जाती हैं। इस दौरान बेरोजगारों की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें 8,000 रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की जाती हैं। इस योजना की मदद से जहाँ देशभर में बेरोजगारी में कमी आएगी। वहीँ, ऐसे लोगों की संख्या बढ़ेगी जो डिमांड में चल रही स्किल सीख चुके हैं। यह लोग जब काम करेंगे तो देश का विकास भी तेजी से होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top