Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: यूनियन बैंक में निकली 500 पदों पर भर्ती, जाने अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 500 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती इंडिया लेवल पर निकाली गई है जिसमें अलग-अलग ब्रांच में आपको पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती के अंदर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी जो भी इंटरेस्टेड कैंडिडेट है वह 17 सितंबर 2024 से पहले यूनियन बैंक आफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024: यूनियन बैंक में निकली 500 पदों पर भर्ती, जाने अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट के इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्या पात्रता, एज लिमिट और एप्लीकेशन प्रोसेस रखी गई है, साथ ही सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल भी आपको नीचे आर्टिकल में दी जा रही है, आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2024

इस भर्ती के अंतर्गत भारत के सभी राज्यों में कुल मिलाकर 500 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। नीचे हम आपको एक टेबल दे रहे हैं जिसमें अलग-अलग राज्यों में पदों की संख्या की जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।

State NameTotal
Uttar Pradesh61
Bihar05
Jharkhand05
Madhya Pradesh16
Delhi17
Chhattisgarh04
Rajasthan09
Himachal Pradesh01
Haryana07
Punjab10
Uttarakhand03
PondicherryNA
Tamil Naidu55
Telangana42
Odisha12
Kerala22
Andhra Pradesh50
Maharashtra56
Arunachal Pradesh01
Assam04
ManipurNA
MeghalayaNA
MizoramNA
NagalandNA
TripuraNA
Karnataka40
West Bengal16
Gujarat56
Andaman & Nicobar IslandNA
SikkimNA
Jammu & Kashmir01
Chandigarh03
LaddakhNA
Goa04
Dadra and Nagar HaveliNA
Daman and DiuNA

Union Bank of India Apprentice Bharti Educational Qualification

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन करने के लिए आपका देश की किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है, साथ ही आपके पास कंप्यूटर नॉलेज होना भी आवश्यक है।

Age Limit

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके मिनिमम एज लिमिट 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम 28 वर्ष की उम्र वाले उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी की उम्मीदवारों को इस भर्ती में सरकारी नियमों के अनुसार एज रिलैक्सेशन भी प्रदान किया जाएगा।

Salary 

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिसशी भर्ती में अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो अप्रेंटिसशिप के दौरान आपको ₹15000 का स्टाईपेंड हर महीने दिया जाएगा। यह इस्टाईपेंड आपको एक साल तक मिलेगा। अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग के दौरान आपको किसी भी प्रकार के अलाउंस और अन्य भट्टे नहीं दिए जाएंगे।

एप्लीकेशन फीस

  • General / OBC Rs. 800.00 + GS
  • All Females Rs. 600.00 + GST
  • SC/ST Rs. 600.00 + GST
  • PWBD Rs. 400.00 + GST

सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती में आवेदन करने के बाद ऑनलाइन टेस्ट देना होगा वहां पर सिलेक्शन होने के बाद आपका लोकल लैंग्वेज और नॉलेज का टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद में एक सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी सिलेक्शन लिस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा।

Union Bank of India Apprentice Recruitment Online Apply 2024

  • इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल पर विजिट करें और वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको यूनियन बैंक आफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर आपको इस भर्ती में आवेदन करने का लिंक नजर आ जाएगा आपको उसे पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन फार्म में जो भी डिटेल आपसे पूछी जा रही है वह सभी जानकारी आपको ध्यान से दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज स्कैन किया गया सिग्नेचर पासपोर्ट साइज फोटो आदि आपको ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद में आपको आवेदन फार्म को सबमिट करके एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Read Also –

Gram Panchayat Rojgar Sevak Vacancy: ग्राम रोजगार सेवक के पदों पर निकली बंपर भर्ती 375 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top